सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ट्राई / 10 से 15 दिसंबर तक भारत में बंद रहेगी MNP सेवा, 16 दिसंबर के बाद ऑपरेटर चेंज कराने में में लगेंगे दो से तीन दिन

  •   9 दिसंबर शाम 6 बजे से पहले एमएनपी कराने वाले यूजर्स की रिक्वेस्ट पुराने नियमों के तहत
          पूरी की जाएगी
    •   वर्तमान नियमों के तहत ऑपरेटर चेंज कराने में लगभग एक हफ्ते का समय लगता है


    sahebganj news network :Dec 08, 2019, 06:42 AM IST
    गैजेट डेस्क. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस भारतीय यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इसे सर्विस में यूजर को बिना मोबाइल नंबर चेंज किए अपना टेलीकॉम ऑपरेटर बदलने की सुविधा मिलती है। अगर यूजर अपना ऑपरेटर बदलना चाहता है तो पहले इसके मोबाइल पर यूनिक पोर्टिंग कोड (यूपीसी) जनरेट होता है, जिसके बाद पूरी प्रक्रिया होने में काफी लंबा समय लगता है। वर्तमान में मौजूदा ऑपरेटर से किसी अन्य ऑपरेटर में नंबर पोर्ट कराने में यूजर को एक हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ता था। इसी समस्या से निपटने के लिए टेलीकॉम रेग्युलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नियमों में बदलाव करने जा रही है। जिसके तहत इस सेवा को 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान नए नियमों की टेस्टिंग की जाएगी।

    16 दिसंबर से लागू होंगे नए नियम

    • मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी से जु़ड़े नए नियम 16 दिसंबर रात 12 बजे से लागू होंगे। नए नियम लागू होने के कुछ दिन पहले मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस को पूरी तरह रोक दिया जाएगा।
    • ट्राई के मुताबिक 9 दिसंबर 5:59PM से पहले अप्लाई करने वाले यूजर्स की रिक्वेस्ट मौजूदा नियमों के मुताबिक पूरी की जाएगी।
    • इसके बाद 16 दिसंबर रात 12 बजे तक नई रिक्वेस्ट सबमिट नहीं की जाएगी। यानी 6 दिन नई मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी।
    • ट्राई का कहना है कि टेस्टिंग के प्रॉसेस में इतना समय इसलिए लिया गया है ताकि नए नियम लागू होने के बाद किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
    • नए नियमों के लागू होने बाद ग्राहकों को एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में नंबर पोर्ट कराने में काफी सहूलियत होगी।
            • नए नियम आने से क्या होगा फायदा
            • 16 दिसंबर से लागू होने वाले नए नियमों के बाद आम यूजर्स को नंबर एमएनपी कराने में काफी सहूलियत होगी। नए नियमों के बाद नंबर पोर्ट होने में सिर्फ दो से तीन दिन का ही समय लगेगा।
            • दूसरे सर्कल का नंबर पोर्ट होने में लगेंगे 5 दिन
            • यूजर अगर इंटर सर्कल नंबर पोर्ट कराना चाहता है तो उसे इस पूरी प्रक्रिया के लिए कम से कम 5 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। पहले ये नियम 11 नवंबर से लागू होने वाले थे, जिसे किसी कारण से टाल दिया था।

            टिप्पणियाँ

            इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

            सीएन कॉलेज के आवासीय परिसर से सात हरे पेड़ों को बिना वन विभाग व अंचल कार्यालय की अनुमति से काट कर बेच देने...

            साहेबगंज रवि राज  | सीएन कॉलेज के आवासीय परिसर से सात हरे पेड़ों को बिना वन विभाग व अंचल कार्यालय की अनुमति से काट कर बेच देने... सीएन कॉलेज के आवासीय परिसर से सात हरे पेड़ों को बिना वन विभाग व अंचल कार्यालय की अनुमति से काट कर बेच देने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इस मामले में जहां एक तरफ छात्र संघ ने 18 दिसंबर को सड़क जाम किया था। मामले में सात दिन बाद भी दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई, लेकिन सड़क जाम करने वाले छात्र नेताओं के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इससे छात्रों में काफी आक्रोश है। 

            अहियापुर में जनगणना शुरू

            साहेबगंज  :  प्रखंड के  अहियापुर पंचायत में सातवीं आर्थिक जनगण ना कार्य की शुरुआत की गई। मुखिया  मैनेजर  रा य  ने जनगणना कार्य का उद्घाटन करते हुए कहा कि पंचायत का एक भी व्यक्ति जनगणना से वंचित नहीं रहे इसका ख्याल रखना है। मौके पर वसुधा केंद्र संचालक  पप्पू  कुमार ,  रवि राज ,  सुबोध कुमार,सत्यम कुमार  भी थे।

            बिहार / अयाेध्या में रघुपति लड्‌डू के नाम से बिकेगा पटना महावीर मंदिर में मिलनेवाला तिरुपति का नैवेद्यम

            रघुपति लड्‌डू तैयार करने के लिए तिरुपति के कारीगराें की टीम अयाेध्या पहुंच गई डिमांड बढ़ने पर ऑटेमैटिक मशीन लगाकर तैयार किए जाएंगे लड्‌डू sahebganj news network   Dec 07, 2019, 09:42 PM पटना (दीपक कुमार).  राम रसाेई के बाद अब अयाेध्या में भी महावीर मंदिर पटना की तर्ज पर तिरुपति का नैवेद्यम मिलेगा। लेकिन, इसका नाम हाेगा रघुपति लड्‌डू। रघुपति लड्‌डू तैयार करने के लिए तिरुपति से वेंकटरमण के नेतृत्व में कारीगराें की टीम अयाेध्या पहुंच गई है। 10-15 दिनाें के अंदर रघुपति लड्‌डू की बिक्री शुरू हाे जाएगी। डिमांड बढ़ने पर मीशन लगाकर बनाए जाएंगे लड्‌डू फिलहाल अभी पटना से भेजा गया नैवेद्यम लड्‌डू अयाेध्या में मिलने लगा है। रघुपति लड्‌डू बनाने की याेजना फाइनल स्टेज में है। अमावा मंदिर के पास इसके लिए स्थान तय हाे गया है। अभी बाेर्ड नहीं लगा है। जल्द ही रघुपति लड्‌डू के बारे में स्थानीय लाेगाें के साथ बाहर से आने वाले भक्ताें काे भी पता चल सके, इसके लिए पूरे अयाेध्या और आसपास के इलाके में हाेर्डिंग-बैनर व बाेर्ड लगाए जाएंगे। यह लड्‌डू पटना क...