सीएन कॉलेज के आवासीय परिसर से सात हरे पेड़ों को बिना वन विभाग व अंचल कार्यालय की अनुमति से काट कर बेच देने...
साहेबगंज रवि राज | सीएन कॉलेज के आवासीय परिसर से सात हरे पेड़ों को बिना वन विभाग व अंचल कार्यालय की अनुमति से काट कर बेच देने...
सीएन कॉलेज के आवासीय परिसर से सात हरे पेड़ों को बिना वन विभाग व अंचल कार्यालय की अनुमति से काट कर बेच देने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इस मामले में जहां एक तरफ छात्र संघ ने 18 दिसंबर को सड़क जाम किया था। मामले में सात दिन बाद भी दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई, लेकिन सड़क जाम करने वाले छात्र नेताओं के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इससे छात्रों में काफी आक्रोश है।
टिप्पणियाँ